छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य
छत्तीसगढ़ विधानसभा : सदन की रणनीति पर डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की हुई उच्चस्तरीय बैठक

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वरिष्ठ विधायक श्री अजय चंद्राकर, श्री धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में आगामी विधानसभा सत्र की कार्यसूची और विधायी कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। सत्ता और विपक्ष के बीच कई विषयों को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ, वहीं सदन की गरिमा बनाए रखने पर भी सहमति बनी।