बस्तर के धावक दौड़ेंगे हैदराबाद मैराथन में एनएमडीसी सहयोग से जिले की टीम रवाना, कलेक्टर हरीश एस. ने दी शुभकामनाएँ

जगदलपुर =एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के सहयोग से आयोजित हैदराबाद मैराथन-2025 में हिस्सा लेने बस्तर जिले की टीम आज रवाना हुई। जिला कलेक्टर हरीश एस. ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
यह मैराथन 23 और 24 अगस्त को हैदराबाद में आयोजित होगी, जिसमें देश-विदेश के धावक भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 5 किमी, 10 किमी, हाफ मैराथन (21 किमी) और फुल मैराथन (42 किमी) की श्रेणियाँ शामिल होंगी।
कलेक्टर हरीश एस. ने इस अवसर पर कहा कि “बस्तर के युवा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैराथन जैसे बड़े आयोजनों में उनकी भागीदारी गर्व की बात है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने कहा कि “बस्तर के खिलाड़ियों में अपार ऊर्जा और प्रतिबद्धता है। हमें विश्वास है कि यह टीम अपनी लगन और मेहनत से हैदराबाद मैराथन में बेहतर प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाएगी
एनएमडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) अनुज सिंह ने कहा कि “एनएमडीसी सदैव खेलों को प्रोत्साहन देता रहा है। हमें विश्वास है कि बस्तर के खिलाड़ी इस मैराथन में शानदार प्रदर्शन करेंगे
बस्तर जिले से चयनित खिलाड़ी: डमरूधर निषाद, पाण्डु राम वट्टी, प्रकाश सेना, बोलमू राम पोयामी, सुखराम कश्यप, अनिल कुमार देहरी और शंभु कश्यप।
इस अवसर पर एनएमडीसी के उप प्रबंधक गौरव मसीह, संभागीय खेल अधिकारी रविंद्र पटनायक, जिला खेल अधिकारी वेद प्रकाश सोनी, खेल अधिकारी सुनील पिल्लै, कोटेश्वर राव नायडू, चंद्रमोहन वर्मा, प्रदीप साहू, अविनाश माने, अभिजीत तिवारी सहित अन्य अधिकारी, व्यायाम अनुदेशक और खेलप्रेमी मौजूद रहे