Breaking Newsजगदलपुर

“Sunday on Cycle – आधा घंटा रोज़, फिटनेस का डोज़”

भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित Fit India Mission

➡️भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित Fit India Mission के तहत पूरे देश में 24 अगस्त 2025 (रविवार) को “Sundays on Cycle” अभियान का विशेष संस्करण आयोजित किया जा रहा है।

जगदलपुर = इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन और मार्गदशन में बस्तर पुलिस द्वारा भी इस विशेष अभियान के अंतर्गत रविवार सुबह  “Sunday on Cycle – आधा घंटा रोज़फिटनेस का डोज़” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महेश्वर नाग,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  योगेश देवांगन,उप पुलिस अधीक्षक  अमित देवांगन,उप पुलिस अधोक्षक  संतोष जैन रक्षित निरीक्षक  अभिजीत भदौरिया , थाना प्रभारी कोतवाली  भोला सिंह राजपूत,थाना प्रभारी साइबर  दिलबाग सिंह थाना प्रभारी अजाक  उमेश पाटिल, साइबर निरीक्षक  विकेश तिवारी, निरीक्षक  भोज कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और आधा घंटा साइक्लिंग कर स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ किए गए Fit India Movement का उद्देश्य फिटनेस को आमजन के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है। इसी कड़ी में 17 दिसम्बर 2024 को नई दिल्ली से “Fit India Cycling Drive” की शुरुआत की गई थी, जो अब तक देशभर के 35,500 से अधिक स्थानों पर आयोजित हो चुका है और 7 लाख से अधिक साइक्लिंग प्रेमियों को जोड़ चुका है। इस पहल को प्रधानमंत्री जी ने “मन की बात” कार्यक्रम में भी विशेष रूप से सराहा है।

अभियान के 30 से अधिक संस्करणों में साइक्लिंग के साथ-साथ योग, ज़ुम्बा, रस्सी कूद और अन्य फिटनेस गतिविधियाँ भी शामिल की गई हैं, जिससे आमजन बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक जुड़ते आ रहे हैं।

बस्तर पुलिस का यह प्रयास न केवल पुलिसकर्मियों में शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति लाने में सहायक होगा, बल्कि आम नागरिकों को भी स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button