वनमंत्री केदार कश्यप ने सुधापाल में किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, कहा – हर गाँव तक सुविधाएं पहुँचाना ही हमारी प्राथमिकता है
पाथरी–सुधापाल मार्ग पर पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण को मिली ₹2.87 करोड़ की स्वीकृति

➡️शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु नारायणपाल, गुनपुर, गुरिया, जाटानपल और तेगों में प्राथमिक शालाओं के नवीन भवन स्वीकृत
जगदलपुर= सुशासन की सरकार में नारायणपुर विधानसभा के गाँवों में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़ हो गई है। इसी क्रम में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज करोड़ों की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अंतर्गत पाथरी से सुधापाल मार्ग पर पुल-पुलिया सहित 2.55 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ 87 लाख रुपये, सुधापाल में 1.5 मीटर पुलिया निर्माण के लिए 3.30 लाख रुपये, नारायणपाल और गुनपुर में प्राथमिक शाला के नवीन भवन के लिए क्रमशः 21.79–21.79 लाख रुपये, गुरिया के जाटानपल और तेगों में प्राथमिक शाला के नवीन भवन हेतु क्रमशः 20.30–20.30 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।
मंत्री श्री कश्यप ने इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर के विकास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। लगातार क्षेत्र को मिल रही सौगातें प्रदेश सरकार की बस्तरवासियों के प्रति सकारात्मक सोच और संवेदनशील दृष्टि को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि सड़क और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाए जा रहे हैं। नारायणपुर–कोंडागांव मार्ग का निर्माण कार्य जारी है, वहीं अंतागढ़ से नारायणपुर तथा ओरछा से नारायणपुर सड़क निर्माण और सुधार के कार्यों को भी प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। बहुत जल्द क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुगम सड़क सुविधा उपलब्ध होगी।
श्री कश्यप ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर गाँव तक बुनियादी सुविधाएं समय पर पहुँचे। सड़क, पुलिया, शेड, हाई मास्ट लाइट और डिजिटल केंद्र जैसी योजनाएं ग्रामीण जीवन को सरल और सुरक्षित बनाएंगी। जनता की सुविधा ही हमारी प्राथमिकता है और विकास की गति को और तेज़ किया जाएगा। मंत्री श्री कश्यप ने सभी को आश्वस्त किया कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाया जाएगा और बस्तर क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी जाएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।