करियरखेलजगदलपुर

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैराथन दौड़, प्रमिला मांडवी और पंडरूराम बट्टी रहे अव्वल

जगदलपुर =राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 29 से 31 अगस्त तक जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विविध खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। इसकी शुरुआत 29 अगस्त को मैराथन दौड़ से हुई

➡️29 अगस्त : मैराथन परिणाम

महिला वर्ग (5 किमी) – प्रथम

प्रमिला मांडवी, द्वितीय रुदना कश्यप, तृतीय राजेश्वरी नेताम

पुरुष वर्ग (10 किमी) – प्रथम पंडरूराम बट्टी, द्वितीय फूलधर  नेताम, तृतीय सुखराम कश्यप

विजेताओं को मौके पर बुके भेंटकर सम्मानित किया गया, जबकि पुरस्कार 31 अगस्त को टाउन हॉल में होने वाले समापन समारोह में प्रदान किए जाएंगे

मैराथन का शुभारंभ महापौर संजय पांडे ने झंडा दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि “खेल केवल शारीरिक तंदुरुस्ती का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है”

वहीं अपर कलेक्टर एवं सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ऋषिकेश तिवारी ने कहा कि “राष्ट्रीय खेल दिवस हमें हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रेरणा देता है। हर युवा को खेल भावना से आगे बढ़ना चाहिए”

➡️30 अगस्त : प्रतियोगिताएँ

इंदिरा स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर वरिष्ठ नागरिकों की 400 मीटर तेज चाल प्रतियोगिता

स्टेडियम हॉल में कराते प्रतियोगिता

शिक्षा विभाग की ओर से वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता (हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर)

➡️31 अगस्त : प्रतियोगिताएँ व समापन

जिला पंचायत के सहयोग से साइकिल रैली

इंदिरा स्टेडियम में बालक-बालिकाओं की 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ की एथलेटिक्स स्पर्धाएँ।

टाउन हॉल, जगदलपुर में समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, MIC सदस्य संग्राम राणा, निर्मल पाणिग्राही लक्मण झा, जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बी. आर. बघेल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे

आयोजन के सफल संचालन में पीटीआईगण व प्रशिक्षकों जोगेंद्र ठाकुर, सुनील पिल्लै, वेद प्रकाश सोनी, अतुल शुक्ला, चन्द्र मोहन वर्मा, कोटेश्वर नायडू, श्रवण साहू, मधुसूदर वर्मा, अविनाश माने, प्रदीप साहू, सरला रथ, डारिस सुना एवं माया सिंह का विशेष सहयोग रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button