
जगदलपुर =जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जगदलपुर के तत्वावधान में प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में तीन दिनों से चल रही फिट इंडिया मूवमेंट की विविध खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का समापन समारोह आज, 31 अगस्त को भव्य रूप से आयोजित हुआ
समापन दिवस पर 800, 400, 200 और 100 मीटर दौड़ स्पर्धाओं में बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया
इसके साथ ही पार्षदों की 100 *मीटर दौड़ प्रतियोगिता तथा पार्षदों एवं जिला प्रशासन के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य आकर्षण रहा
नगर निगम की ओर से महापौर संजय पाण्डे ने नेतृत्व किया, वहीं जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर एवं सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ऋषिकेश तिवारी ने कमान संभाली। रोमांचक मुकाबले में अंततः महापौर संजय पाण्डे की टीम विजयी रही
समापन अवसर पर तीन दिनों तक आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
महापौर संजय पाण्डे ने अपने उद्बोधन में कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट से समाज में स्वास्थ्य और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर प्रतीक जैन ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन निरंतर ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा
कार्यक्रम के अंत में सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ऋषिकेश तिवारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक, सभी की सहभागिता ने इस आयोजन को सफल बनाया है
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष खेल सिंह देवगांव, नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा सहित नगर निगम के mic मेंबर पार्षद एवं गणमान्य नागरिक – निर्मल पनिग्रही, लक्ष्मण झा, योगेन्द्र पांडेय, राणा घोष, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, श्वेता बघेल, संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा, प्रकाश झा, अविनाश श्रीवास्तव, यशवंत ध्रुव, पारुल बोथरा, आशा साहू, दिलीप दास, खगेंद्र सिंह ठाकुर, श्याम सुंदर बघेल, संतोष गौर, बसंती समरथ एवं उर्मिला यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही
खेल विभाग से कीड़ा अधिकारी वेदप्रकाश सोनी, राजकुमार महतो सुनील पिल्लै, कोटेश्वर नायडू, श्रावण साहू, चंद मोहन वर्मा, अविनाश माने,अतुल शुक्ला एवं प्रदीप साहू भी उपस्थित थे।




