जगदलपुर

मां का अपमान अब कांग्रेस की पहचान – अमित साहू

निम्न स्तर की राजनीति कर रही है कांग्रेस - अमित साहू

 कांग्रेस और राहुल गाँधी देश के समक्ष माफी मांगे – अमित साहू

जगदलपुर =कांग्रेस की पहचान अब माँ का अपमान करने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में बन गयी है। बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस और राजद की जनसभा में जिस तरह कांग्रेस के द्वारा निम्न स्तर पर जाकर अभद्र और अमर्यादित भाषा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी स्वर्गवासी माताजी को लेकर उपयोग की गयी, मंच से अश्लील गाली-गलौज की गयी, पूरा देश उसकी कठोर निन्दा कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री अमित साहू ने कहा कि दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक देश में अपने विरोधियों के प्रति इस तरह अभद्र भाषा व अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता, जैसा भारत के विपक्षी दल कर रहे हैं। कांग्रेस व कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को अपने इस कुकृत्य के लिये देश के समक्ष माफी मांगनी चाहिये।

भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू ने आज मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर कांग्रेस के अन्य नेताओं के भी मुख से इस तरह की अभद्र भाषा बोली गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी को सोनिया गांधी ने मौत का सौदागर बताकर इस अभद्रता की शुरुआत की और अब वह इस निम्न स्तर पर आ पहुँची है। प्रधानमंत्री श्री मोदी पिछड़ा वर्ग से आते हैं और उनकी जाति का अपमान करने की दृष्टि से राहुल गांधी और कई बार उनके नेताओं ने अपमानजनक बातें कही। हाल ही एक सभा में राहुल गांधी प्रधानमंत्री श्री मोदी को ‘तू’ कहकर संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी को देश की जनता ने लगातार तीसरी बार जनादेश देकर इस महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा है। अपने देश के विकास और उन्नति की दृष्टि से उनकी उत्कट लगन व ललक को पूरा देश देख रहा है। ‘तू-तड़ाक’ की भाषा का उपयोग करने से पहले राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि वह पहली बार लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजीशन बने हैं। लेकिन अपने भाषणों में जिस तरह के शब्दों का चयन वह कर रहे हैं, राजनीतिक क्षेत्र में उन शब्दों के प्रयोग की कतई गुंजाइश नहीं है। प्रदेश मंत्री श्री साहू ने कहा कि लोकतंत्र में जनता-जनार्दन सर्वाेपरि होती है और बिहार की जनता निश्चित रूप से इस अभद्रता, अश्लीलता का माकूल जवाब देगी।

भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा निम्न स्तर पर जाकर अपशब्दों का जिस तरीके से प्रयोग किया जा रहा है, उससे कांग्रेस के नेता आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश दे रहे हैं? साफ-सुथरी, स्वच्छ, पारदर्शी राजनीति का जो परिचय प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिया है, उसकी कल्पना तो कांग्रेस कभी कर ही नहीं सकती। मोदी-विरोध करते-करते ऐसे कई अवसर आये हैं जब विपक्षी नेताओं ने देश का भी विरोध करना प्रारंभ कर दिया। देश की सेना, संवैधानिक संस्थाओं, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, चुनाव आयोग से लेकर किसी भी संवैधानिक संस्थाओं को लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष देश में विश्वास का संकट पैदा करके विदेशी ताकतों के इशारे पर अराजकता के अपने एजेंडे पर अमल कर रहा है। राजनीति का यह ट्रेंड राजनीति को कलुषित और दूषित करने का काम लगातार कर रहा है। यह अत्यंत निंदनीय है। कांग्रेस ने गलत नैरेटिव सेट करने की परंपरा बना रखी है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेता पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, लोकसभा से लेकर सड़क तक राहुल गांधी समेत कांग्रेस समर्थक दलों के आचरण को पूरा देश और दुनिया देख रही है।

पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही, विद्याशरण तिवारी, महापौर संजय पाण्डेय, निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, योगेन्द्र पाण्डेय, नरसिंह राव, अविनाश श्रीवास्तव, प्रकाश झा, सुरेश गुप्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button