बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निजी स्कूल प्रबंधकिय संगठन ने कलेक्टर को सौंपी राहत सामग्री

जगदलपुर =जिले के लोहंडीगुड़ा तहसील के मांदर गांव में पिछले सप्ताह आई भीषण बाढ़ ने ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए संगठन खुले दिल से आगे आए हैं। कलेक्टर और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष हरिस एस की अपील पर मंगलवार को निजी स्कूल प्रबंधकीय संगठन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए आवश्यक राहत सामग्री सौंपी।
संगठन के सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राशन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान एवं 51000 रु का चेक कलेक्टर हरिस एस को सौंपा। कलेक्टर ने निजी विद्यालय प्रबंधकीय संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामग्री शीघ्र ही मांदर गांव के बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी।
कलेक्टर हरिस ने बताया कि भीषण बाढ़ के बाद से जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में मुस्तैदी से जुटा हुआ है। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में रखने सहित उनके लिए भोजन और चिकित्सा इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि दानदाताओं का यह सहयोग बाढ़ पीड़ितों को इस मुश्किल घड़ी से निकलने में बहुत मदद करेगा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कुलदीप प्रकाश सचिव निलोतपल दत्ता संरक्षक रणजीत बिश्वास, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह
चंद्रभूषण पांडेय, रिदा मीर,अमित देवांगन, संदीप पांडेय, चंद्रभान सिंह एवं सदस्य मौजूद थे। निजी विद्यालय प्रबंधकीय संगठन के सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी वे जरूरतमन्दों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।