जगदलपुर

मांदर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय के समाज कार्य अध्ययनशाला विभाग के विद्यार्थी

जगदलपुर  =बस्तर संभाग में हाल ही में हुए भारी बारिश से आई भीषण बाढ़ त्रासदी से लोहंडीगुड़ा ब्लॉक का मांदर ग्राम पंचायत क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित रहा है। इस मुश्किल समय में बस्तर जिले के शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय के समाज कार्य अध्ययनशाला के विद्यार्थियों द्वारा माननीय कुलपति मनोज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं समाज कार्य अध्ययनशाला की विभागध्यक्ष डॉ तूलिका शर्मा के नेतृत्व में और सहायक प्राध्यापक डॉ. अनुष्का आतरम एवं डॉ. डिगेश्वर साहू के मार्गदर्शन एवं सहयोग से इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए समाज कार्य अध्ययनशाला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा अपनी टीम के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़कर राहत सामग्री वितरित की जा रही है।

इस राहत कार्य के दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित 80 परिवारों को जरूरी दैनिक उपयोग की सामग्री तेल, आलू, प्याज, मसाले, बिस्किट, ब्रेड, साबुन और चांवल दाल सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुएं वितरित कर बाढ़ पीड़ितों की मदद की गई।

समाज कार्य अध्ययनशाला की विभागध्यक्ष डॉ तूलिका शर्मा ने इस मौके पर कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल राहत सामग्री देना नहीं, बल्कि यह संदेश देना है कि हम सब एक-दूसरे के दुख-दर्द में साथ हैं। जब भी समाज को जरूरत पड़ेगी, विश्वविद्यालय एवं समाज कार्य के विद्यार्थी हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।”

बाढ़ पीड़ितों ने समाज कार्य अध्ययनशाला के इस कदम की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है, जिसमें धर्म और जाति से ऊपर उठकर मानव सेवा को प्राथमिकता दी गई है।

यह राहत कार्य न सिर्फ जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाया, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का बेहतरीन उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

इस मौके पर विश्विद्यालय समाजकार्य अध्य्यनशाला की विभागाध्यक्ष डॉ तूलिका शर्मा के साथ डॉ. अनुष्का आतरम एवं डॉ. डिगेश्वर साहू एवं समाजकार्य के विद्यार्थी मौजूद रहे।

बाइट_डॉ तूलिका शर्मा, शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय के समाज कार्य अध्ययनशाला विभागध्यक्ष।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button