जीएसटी नेक्स्ट जनरेशन पर स्वर्णिम फैसला: किरण देव हर वर्ग को होगा लाभ

जगदलपुर = भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिया गया जीएसटी नेक्स्ट जनरेशन से जुड़ा निर्णय स्वर्णिम फैसला है। इस फैसले से समाज के हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।
बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे — 5% और 18%। इसका अर्थ है कि 12% और 28% वाले स्लैब को समाप्त कर दिया गया है और इनमें शामिल अधिकांश वस्तुएँ अब दो स्वीकृत टैक्स स्लैब में समाहित होंगी। इसके चलते कई सामान सस्ते हो जाएंगे। वहीं, विलासिता और हानिकारिक वस्तुओं के लिए 40% का एक अलग स्लैब मंजूर किया गया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समाज के समग्र विकास और आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में लिया गया यह निर्णय समानता और समावेशी विकास को नई मजबूती प्रदान करेगा।
इस स्वर्णिम फैसले का देशभर में व्यापक स्वागत हो रहा है। समाज के विभिन्न वर्गों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय राष्ट्र के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।