रजत जयंती महोत्सव पर खेल परिसर में मैराथन दौड़ का आयोजन

जगदलपुर =रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत आज खेल परिसर धरमपुरा में उत्साह और जोश से भरी क्रिया मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि रजत जयंती केवल 25 वर्षों की उपलब्धियों का स्मरण मात्र नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय में नई ऊँचाइयाँ हासिल करने का संकल्प भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में ऊर्जा, आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करते हैं तथा खेलों के माध्यम से उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
मैराथन दौड़ के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी वेदप्रकाश सोनी, डी.एस. नेताम, चन्द्र मोहन वर्मा, मधुसूदन वर्मा, श्रवण साहू, राजेश देशमुख, शिवा झा, सरला रथ, माया सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर मिले।