कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप की लोकप्रियता से घबरा गई है कांग्रेस :-भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप पेड्डी

सुकमा-कांग्रेस द्वारा मंत्री केदार कश्यप पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप पेड्डी ने कहा कि मुद्दा विहीन कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति कर रही है और कांग्रेस की बौखलाहट का नतीजा है। दिलीप पेद्दी ने कहा कि प्रदेश की जनता मंत्री केदार कश्यप के काम और उनकी ईमानदार छवि व मिलनसार छवि से भली-भांति परिचित है, कांग्रेस की इस तरह की अफवाहें से मंत्री जी के छवि पर किसी भी तरह असर नहीं डाल पाएँगी।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप पेड्डी आगे कहा कि मंत्री कश्यप जी ने हमेशा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और ग्रामीण विकास जैसे बुनियादी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी है। उनके प्रयासों का नतीजा है कि प्रदेश के सुदूर अंचलों तक योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है साथ ही सुकमा जिला के विकास में मंत्री जी का निरंतर योगदान रहता है । प्रदेश के लोकप्रिय,मिलनसार व्यक्तित्व आदिवासी नेता की छवि ख़राब करने की कोशिश करना सीधे-सीधे जनता के फैसले का अपमान है।
मुद्दा विहीन कांग्रेस पिछले पाँच सालों में प्रदेश का विकास करने में विफल रही और सिर्फ़ घोटाले करने में लगी रही अब कांग्रेस के पास न तो कोई ठोस मुद्दा बचा है और न ही विकास का कोई विज़न। यही कारण है कि बार-बार निराधार बातें गढ़कर राजनीतिक वातावरण को दूषित करने का प्रयास कर रही है।
पेद्दी ने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की घटिया राजनीति को देख रही है और आने वाले समय में विपक्ष को इसका जवाब जनता फिर से देगी । दिलीप पेद्दी ने स्पष्ट किया कि मंत्री कश्यप पूरी तरह जनसेवा और विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस तरह के आरोप न उनके संकल्प को तोड़ पाएँगे, न ही जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को कम कर पाएँगे।