नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति चुनाव,बस्तर और कांकेर सांसदों ने निभाया लोकतांत्रिक दायित्व

जगदलपुर =देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए आज संसद भवन में मतदान प्रारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया, जिसके बाद विभिन्न दलों के सांसद भी मतदान करने पहुँचे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं कांकेर सांसद भोजराज नाग भी मतदान हेतु कतार में नज़र आए।
गौरतलब है कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के नाम की घोषणा के उपरांत सांसद महेश कश्यप ने उनसे भेंट कर बधाई दी थी तथा बस्तर क्षेत्र से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा भी की थी।
सांसद महेश कश्यप ने कहा सी.पी. राधाकृष्णन जी एक अनुभवी एवं जनसमर्पित नेता हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में उपराष्ट्रपति पद की गरिमा और अधिक बढ़ेगी। चर्चा के दौरान मैंने बस्तर की जनभावनाओं और विकास से जुड़े मुद्दों को भी उनके सामने रखाl
इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में सीधी टक्कर एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज ही शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।