Breaking Newsकैरियरखेलजगदलपुर

बस्तर का युवराज सिंह IFMA यूथ विश्व म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने 10 सितंबर को अबूधाबी के लिए रवाना होगा

छ ग से एकमात्र खिलाड़ी युवराज का चयन

➡️अक्टूबर माह में OCA द्वारा बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स में युवराज के चयन होने की संभावना

➡️युवराज के पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत भारतीय म्यू थाई दल के साथ ऑफिसियल के रूप में अबूधाबी जाएंगे

➡️भारतीय म्यू थाई फेडरेशन UMAI के महासचिव श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में भारतीय म्यू थाई दल अबूधाबी (यू ए ई) रवाना होगा

➡️IFMA वर्ल्ड म्यू थाई चैम्पियंसशिप 10 से 20 सितंबर 2025, अबूधाबी (यू ए ई)

जगदलपुर =अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में भारतीय म्यू थाई दल अबू धाबी में आयोजित IFMA यूथ विश्व म्यू थाई चैम्पियंसशिप मे भाग लेने 10 सितंबर को जगदलपुर से वायुयान द्वारा हैदराबाद से अबू धाबी के लिए रवाना होगा

यह अत्यंत हर्ष एवँ गौरव का विषय है कि दूरस्थ बस्तर अंचल से गत नौ वर्षों से अपने वजन वर्ग में म्यू थाई चैंपियन जगदलपुर निवासी 17 वर्षीय युवराज सिंह राजपूत भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। यह भी उल्लेखनीय है कि युवराज छ ग राज्य से एकमात्र चयनित खिलाड़ी हैं जो इस विश्व चैंपियनशिप में भाग लेगा।

युवराज के पिता  राजेन्द्र सिंह राजपूत भी अपने पुत्र के साथ भारतीय म्यू थाई दल के साथ भारतीय म्यू थाई दल के सहायक अधिकारी के रूप में अबू धाबी (यू ए ई) जा रहे हैं चूंकि युवराज नाबालिग है अतः पिता को युवराज के साथ जाने की अनुमति दी गई है।

24 सदस्यीय भारतीय म्यू थाई दल में 18 खिलाड़ी, 01 कोच, 02 निर्णायक, 02 ऑफिसियल और 01 नेशनल फेडरेशन ऑफिसियल शामिल हैं। नेशनल फेडरेशन ऑफिसियल के रूप में भारतीय म्यू थाई दल फेडरेशन UMAI के महासचिव  श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में भारतीय म्यूथाई दल अबूधाबी जा रहा है

छ ग राज्य म्यू थाई संघ के समस्त पदाधिकारियों एवँ खिलाड़ियों को आशा ही नहीं वरन विश्वास है कि युवराज सिंह इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर आगामी अक्टूबर माह में OCA द्वारा आयोजित एशियन यूथ गेम्स बहरीन में भाग लेने वाले भारतीय म्यूथाई दल में चयनित होकर बस्तर अंचल और छ ग को अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में प्रतिस्थापित करेगा

युवराज सिंह के चयन पर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (संरक्षक छ ग एमेच्योर म्यूथाई एसोसिएशन), राज्य म्यूथाई के पदाधिकारियों, कोच सहित खेल प्रेमियों ने अच्छे प्रदर्शन हेतू शुभकामनाएं दी है

भारतीय म्यूथाई दल में शामिल 18 खिलाड़ियों में राजस्थान से 04, मेघालय से 04, महाराष्ट्र से 02, केरल से 02, पश्चिम बंगाल से 02, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, असम और हरियाणा से 01 – 01 खिलाड़ी शामिल है

➡️State P C O R ND Total

➡️RAJ 04 – – – 01 05

➡️MEG 04 – – 01 – 05

➡️MH 02 01 01 – – 04

➡️KRL 02 – 01 01 – 04

➡️WB 02 – 01 – – 03

➡️CG 01 – 01 – – 02

➡️MP 01 – – – – 01

➡️ASM 01 – – – – 01

➡️HR 01 – – – – 01

——————————————–➡️Total 18 01 02 02 01 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button