अनुभव और संगठन का संगम : भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने की वरिष्ठ नेता श्रीनिवास मिश्रा से सौजन्य भेंट, संगठन सुदृढ़ीकरण पर हुई सार्थक चर्चा

भाजपा की धरोहर हैं वरिष्ठजन – संगठन महामंत्री पवन साय ने निवास पर की सौजन्य भेंट
जगदलपुर= भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय आज वरिष्ठ भाजपा नेता श्री श्रीनिवास मिश्रा के निवास पहुंचे और सौजन्य भेंट कर परिवार का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई तथा प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर पवन साय ने श्री मिश्रा से मुलाकात करते हुए उनके अनुभव और मार्गदर्शन को संगठन की अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा की शक्ति कार्यकर्ताओं और वरिष्ठजनों के सामूहिक पुरुषार्थ से और अधिक सशक्त होती है।
भेंट-मुलाकात आत्मीय वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें पार्टी संगठन को मजबूत करने, आगामी रणनीतियों तथा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बेवरेजेस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, नरेन्द्र पाणिग्रही, शशिभूषण रथ, वेंकटेश्वर राव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।