सिंधु भवन में एक अक्टूबर को हिंगलाज माता रानी के छत्र का शाही सम्मान

जगदलपुर – सिद्ध शक्तिपीठ माता रानी हिंगलाज देवी मंदिर बेड़ागांव से माता रानी का छत्र सिंधु भवन में आमंत्रित किया गया हैं
पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पावन शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि 1 अक्टूबर 2025 बुधवार को हिंगलाज माता रानी का छत्र सिंधु भवन में आमंत्रित किया गया, माता रानी का छत्र 1 अक्टूबर शाम 6 बजे सिंधु भवन पहुंचेगा, बेड़ागांव के हिंगलाजिन मंदिर के पुजारी छत्र लेकर सिंधु भवन पहुंचते हैं वही सिन्धी समाज की कुलदेवी हिंगलमाता रानी के छत्र का स्वागत पूज्य सिन्धी पंचायत सदस्यों द्वारा सिंधु भवन के बाहर ही आतिशबाजी के साथ विधिवत पूजा कर सिंधु भवन के अंदर छत्र के प्रवेश पश्चात आरती की जाती साथ ही भजन भी गाया जाता हैं आप सभी इस दौरान हिंगलाज मातारानी जी के छत्र के दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना कर सकते हैं.




