सुकमा
प्रकृति का ऋण, माँ का ऋण से भी बहुत बड़ा होता हैं, जिसे कभी उतरा नही जा सकता हैं

सुकमा =प्राकृतिक को स्वच्छ हेतु सुकमा में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ नवरात्रि के प्रारंभ होने से पहले माता रमारामिं माता के दरबार से आशीर्वाद लेते हुआ इस पुनीत कार्य का प्रारंभ करते हुए समस्त देव शक्ति मंदिर एवं पंडालो में संपर्क करते हुए बताया गया की भक्त जनों द्वारा मंदिर में प्रसाद मिठाई अगरबत्ती प्लास्टिक पॉलिथीन में ना लाकर थैला मे प्रसाद लावे और स्वच्छ बनाने में सहयोग करें इस मुहिम का आगाज किया गया है! 
इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण सुकमा की पूरी टीम साथ में कार्य करते हुए आगामी कार्य हेतु बाजार गली मे पलिथिन रहित करने के लिए सभी सुकमा वाशियों से निवेदन किया गया!
आईये साथ मे जुड़ कर स्वच्छ, सुंदर अपना सुकमा बनाने का प्रयास करें!
➡️पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सुकमा




