गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर प्रशासन का फोकस : समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश
अंकज्ञान से लेकर डिजिटल क्लास तक : शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रशासन का सख्त रवैया

सुकमा =कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार शनिवार को पुराना कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीएमसी, बीईओ, बीआरसी, संकुल समन्वयक, एपीसी व एडीपीओ उपस्थित रहे। बैठक में विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन निरीक्षण, चखना व स्वास्थ्य पंजी संधारण, तिमाही परीक्षा समीक्षा, छात्रावास निरीक्षण सहित कई बिंदुओं पर सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी ने अधिकारियों को प्राथमिक स्तर पर अंकज्ञान व अक्षरज्ञान पर विशेष जोर, 25 सितम्बर तक युडाइस पोर्टल अपडेट, नशा करने वाले कर्मचारियों पर तत्काल कार्यवाही, सेवा पुस्तिका व स्वत्व भुगतान समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों का सर्वेक्षण शीघ्र पूर्ण करने, सभी निर्माण कार्य दो माह में समाप्त करने, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान व स्वच्छता ही सेवा सप्ताह मनाने, बच्चों के प्रमाणपत्र व आधार-आपार आईडी बनाने, तथा स्मार्ट क्लास व दीक्षा एप के प्रभावी उपयोग पर बल दिया गया।




