जगदलपुर
मन की बात का 126 वा एपिसोड का श्रवण छत्रपति शिवाजी वार्ड मे किया
गृहणीयों को मिठाई वितरण कर GST के लाभ के बारे मे बताया गया

जगदलपुर =आज मन की बात का 126 वा एपिसोड का श्रवण छत्रपति शिवाजी वार्ड मे किया साथ ही देश मे #GST कम होने से होने वाले लाभ से कार्यकर्ताओ को अवगत कराया साथ ही वार्डवासियो के घर पर जाकर गृहणीयों को मिठाई वितरण कर GST के लाभ के बारे मे बताया गया।

इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे भाजपा नगर उपाध्यक्ष शशिनाथ पाठक, विपिन मालवीय, मन की बात के प्रभारी व वार्ड पार्षद श्याम सुन्दर बघेल जीतेन्द्र मिश्रा, कौशल्या साहू, निलेश्वरी भागवतकर,कविता नागेश,सुनीता बंजारे ,श्रीवर ठाकुर,सीमा वर्मा,सुनीता मौर्य ,बबिता शर्मा ,उर्वसी पदमवार,राधा सुधाकर,किरण बघेल,सीमा यादव आदि वार्डवासी उपस्थित हुए




