जगतू महारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बस्तर हाई स्कूल) के 100 वर्ष पूर्ण होने पर होगा शताब्दी समारोह का आयोजन, समिति के अध्यक्ष ने कलेक्टर से मिलकर दी कार्यक्रम की जानकारी, मांगा सहयोग

जगदलपुर = इस वर्ष जगतू महारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बस्तर हाई स्कूल) के 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन ने वृहद स्तर पर तैयारी शुरू के दी है।
स्थानीय विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देशन और मार्गदर्शन में शताब्दी समारोह में विविध आयोजनों को लेकर आज शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष राकेश तिवारी , प्राचार्य एवं सदस्य अखिलेश शुक्ला,रितेश सोनी मनीष सकलेचा ने कलेक्टर हरीश एस से मुलाकात की।
इस दौरान विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से शताब्दी समारोह में होने वाले विविध आयोजनों को लेकर प्रशासन का सहयोग मांगा।जिस पर कलेक्टर इस ऐतिहासिक विद्यालय के शताब्दी वर्ष में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
बता दें कि शताब्दी समारोह में होने वाले एलुमनी मीट में इस विद्यालय से शिक्षा अर्जन कर देश विदेश और विभिन्न शासकीय और गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत और रिटायर्ड छात्र शामिल होंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा विधायक किरण सिंह देव के मार्गदर्शन में कि शताब्दी वर्ष को धूमधाम और भव्य रूप से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।*जगतू महारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बस्तर हाई स्कूल) के 100 वर्ष पूर्ण होने पर होगा शताब्दी समारोह का आयोजन, समिति ने अध्यक्ष ने कलेक्टर से मिलकर दी कार्यक्रम की जानकारी, मांगा सहयोग




