मां सूर्यमुखी लाटावाली शेरावाली माता मंदिर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा शारदीय नवरात्रि

जगदलपुर= हनुमान मंदिर के पीछे कुरुंदी रोड, नकटी सेमरा आड़ावाल स्थित मां सूर्यमुखी लाटावाली शेरावाली माता मंदिर में पिछले 22 वर्षों से शारदीय नवरात्रि पर्व पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
नवरात्रि के नौ दिनों तक मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, विशेष पूजन, माता रानी का श्रृंगार और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है।
बस्तर संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां माता के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पहुंच रहे हैं। रात में होने वाले भजन-कीर्तन और जागरण में श्रद्धालुओं की सहभागिता माहौल को और अधिक भक्तिमय बना रही है।
मंदिर समिति के राजेश शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के अंतिम दिन विशेष महाआरती और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में माता रानी की जयकारे गूंज रहे हैं और वातावरण आस्था व भक्ति से सराबोर है।




