केन्द्रीय गृहमंत्री ने बस्तर दशहरा के मांझी-चालकी, मेम्बर एवं मेम्बरीन के साथ किया अभिनन्दन भोज

जगदलपुर = 04 अक्टूबर 2025 केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे थे। लालबाग में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर बस्तर दशहरा से सम्बंधित मांझी-चालकी, मेम्बर एवं मेम्बरीन के साथ अभिनंदन भोज किया। इस भोज में क्षेत्र के पारम्परिक व्यंजनों कों समाहित किया गया था, जिसकी प्रशंसा केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष बलराम मांझी, पदम चालकी, मंगलू मांझी एवं डमरू सालकी ने भोजन किया.
इस अवसर पर आदिम जाती कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ मंत्रीगण एवं बस्तर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग, जगदलपुर विधायक किरण देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम तथा कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने भी मांझी-चालकी के साथ भोजन ग्रहण किया।




