जगदलपुरबस्तर संभाग

स्ट्रे सेफ फाउंडेशन और नगर निगम मिलकर करेंगे नसबंदी एवं टीकाकरण अभियान में पहल

जगदलपुर= संवाददाता:शहर में आवारा कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण, टीकाकरण, सुरक्षा और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज नगर निगम महापौर श्री संजय पांडे ने स्ट्रे सेफ फाउंडेशन के डॉग शेल्टर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के सदस्यों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों की संख्या, उनके टीकाकरण, देखभाल और सुरक्षा से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। संस्था ने नगर निगम से एक उपयुक्त भूमि आबंटन की मांग की है, जहाँ एक समर्पित डॉग शेल्टर का निर्माण कर नसबंदी (Sterilization) और टीकाकरण (Vaccination) की परियोजनाओं को नियमित रूप से संचालित किया जा सके।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहर में आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करना, रेबीज़ जैसी संक्रामक बीमारियों से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पशुओं को सुरक्षित एवं स्वच्छ आश्रय प्रदान करना है।

नगर निगम महापौर  संजय पांडे ने इस सामाजिक और जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही, जल्द ही एक छोटे स्तर के डॉग शेल्टर (शेड) के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने पर सहमति व्यक्त की गई।

बैठक में स्ट्रे सेफ फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य लुप्तेश जगत, सौरभ अल्लूवालिया, नीरव मोतीवाला, आकाश यादव, राहुल पांडे और शिवांगी सिंह उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

महापौर  संजय पांडे के मार्गदर्शन में नगर निगम एवं स्ट्रे सेफ फाउंडेशन मिलकर शहर में कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और सुरक्षा संबंधी परियोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे। यह संयुक्त प्रयास न केवल कुत्तों के लिए एक सुरक्षित आश्रय सुनिश्चित करेगा, बल्कि नागरिकों और पशुओं — दोनों के लिए सहअस्तित्व और सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button