जगदलपुरबस्तर संभाग

स्वदेशी मेले में महिला स्वावलंबन पर मंथन, वक्ताओं ने कहा – परिवर्तन की शुरुआत आत्मनिर्भर नारी से

स्वदेशी मेला लालबाग मैदान में आयोजित संगोष्ठी में समाज में महिला की भूमिका, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी चेतना पर हुई चर्चा

➡️प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर हो रहे संगोष्ठी और प्रेरक आयोजन

जगदलपुर = शहर के लालबाग मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में प्रतिदिन विभिन्न प्रेरक आयोजन किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को ‘महिला स्वावलंबन से समाज में परिवर्तन’ विषय पर एक प्रेरक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सतरूपा मिश्रा ने कहा कि जब महिला आत्मनिर्भर बनती है, तब केवल परिवार नहीं, पूरा समाज सशक्त होता है। स्वावलंबन ही नारी की वास्तविक शक्ति है।

➡️महिला सशक्तिकरण पर हुआ गहन मंथन

संगोष्ठी में महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक और बौद्धिक भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी आंदोलन केवल उत्पादों का नहीं, बल्कि स्वाभिमान और स्वावलंबन का आंदोलन है, जिसमें महिलाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

➡️मेले में प्रतिदिन हो रहे हैं प्रेरक आयोजन

स्वदेशी मेले में प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर संगोष्ठियाँ, व्याख्यानमालाएँ और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग में स्वदेशी भावना, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही आमजन के विचार एवं सवाल भी साझा किये जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक संख्या आमजन को विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक किया जा सके। जिससे स्वदेशी मेले की सार्थकता सिद्ध हो।

➡️संगोष्ठी में रहे गणमान्य अतिथि उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मेला प्रमुख सचिन्द्र बरिहार, मेला संचालक किशोर पारेख, संजय पाण्डे, महापौर एवं मेला सचिव, डॉ. राम राकेश जांगीड़ संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच, बस्तर संभाग, निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, मेला संयोजक लक्ष्मण झा एवं देवेंद्र देवांगन, व्यवस्था प्रमुख विनायक बेहरा सहित स्वदेशी मंच के पदाधिकारी, सदस्य एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

➡️प्रमुख हस्तियों ने किया स्वदेशी मेले का अवलोकन, जगदलपुर में आयोजन के निर्णय को सराहा

स्वदेशी मेला प्रारंभ होने के बाद से ही अनेक प्रमुख नेताओं, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने मेले का अवलोकन कर इसकी सराहना की है। सभी ने एक मत से कहा कि जगदलपुर में स्वदेशी मेला आयोजित करने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है, क्योंकि इससे आम जनों को देश के विभिन्न राज्यों की वस्तुएँ, हस्तकला और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जानने का अवसर मिल रहा है।

पहले ही दिन उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, सांसद महेश कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मेले का निरीक्षण किया था। इसके बाद लगातार कई प्रमुख व्यक्तित्व मेले में पहुँचे। जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, राजेश अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े, सांसद भोजराज नाग, विधायक सुश्री लता उसेंडी, विनायक गोयल एवं नीलकंठ टेकाम शामिल हैं।

इनके अलावा नगर एवं बस्तर संभाग के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, व्यापारी और शिक्षाविद भी मेले का अवलोकन कर चुके हैं। सभी ने कहा कि यह मेला न केवल स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन का मंच है, बल्कि सांस्कृतिक एकता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी सशक्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button