बस्तर दशहरा लोकोत्सव आज शाम लालबाग मैदान में पवनदीप और चेतना की होगी धमाकेदार प्रस्तुति

जगदलपुर =07 अक्टूबर विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में आयोजित लोकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार 7 अक्टूबर की शाम लालबाग मैदान एक बार फिर कला और संगीत के भव्य मंच में तब्दील हो जाएगा। इस सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय जनजाति नृत्यों, स्कूली छात्रों के मनमोहक प्रदर्शनों और बॉलीवुड के उभरते सितारों की प्रस्तुतियों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
➡️बॉलीवुड नाइट-पवनदीप और चेतना का जलवा
आज की शाम का सबसे बड़ा आकर्षण बॉलीवुड के जाने-माने गायक पवनदीप और चेतना होंगे। ये दोनों कलाकार अपनी सुरीली और शानदार गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए प्रसिद्ध हैं। माना जा रहा है कि उनकी प्रस्तुति सुनने के लिए संगीत प्रेमियों की भारी भीड़ मैदान में जुटेगी।
➡️संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन
कार्यक्रम की शुरुआत से ही कला की विविध छटाएँ देखने को मिलेंगी। स्कूली और कॉलेज छात्र-छात्राएँ कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जिनमें स्वामी विवेकानंद स्कूल विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती मंगलाचारण, सेजेस जगदलपुर के विद्यार्थियों द्वारा बिहू (आसामी), बलीकोंटा के विद्यार्थियों द्वारा ओड़िआ समूह नृत्य और स्वामी विवेकांनद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा वायनाड केरला ट्रायबल डांस, हायर सेकण्डरी बिलोरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आसामी समूह नृत्य और हायर सेकण्डरी स्कूल कलचा की विद्यार्थियों द्वारा गोंडी समूह नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके साथ ही बस्तर की सदियों पुरानी जनजातीय परंपरा का प्रदर्शन होगा, जिसमें लामकेर के कल्लूराम और साथी द्वारा पारंपरिक गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। छिन्दावाड़ा दरभा के महादेव और साथी लोकप्रिय नृत्य धुरवा नाचा से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
स्थानीय प्रतिभाएँ बिखेरेंगी रंग लोक कला मंच चिरैया (कोण्डागांव), विधि सेनगुप्ता, सक्षम दन्तेवाड़ा, और बस्तर संगीत महाविद्यालय (घुंघरू) जैसे स्थानीय एवं पंजीकृत कलाकार अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। रास परब और बस्तर संगीत महाविद्यालय (घुंघरू) द्वारा भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।




