ओरुगल्लू से बस्तर तक” पुस्तक का भव्य लोकार्पण राजमहल, बस्तर में संपन्न

जगदलपुर–जगदलपुर स्थित ऐतिहासिक बस्तर राजमहल में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करकमलों द्वारा प्रसिद्ध इतिहासकार अरविंद आर्य और कट्टा श्रीनिवास की संयुक्त रचना “ओरुगल्लू से बस्तर तक” (Orugallu to Bastar) पुस्तक का विमोचन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बस्तर के महाराजा कमल चंद्र भंज देव काकतीय एवं राजमाता जी की गरिमामय उपस्थिति ने समारोह को ऐतिहासिक गरिमा प्रदान की।
यह पुस्तक तेलंगाना की काकतीय राजधानी ओरुगल्लू (वारंगल) से लेकर मध्य भारत के बस्तर तक के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संबंधों का विस्तृत अध्ययन प्रस्तुत करती है। इसमें बस्तर दशहरा, दंतेश्वरी मंदिर की निर्माण तथा काकतीय वंश पर प्रमाणिक शोध आधारित विश्लेषण किया गया है।
अपने संबोधन में डॉ. रमन सिंह ने कहा यह पुस्तक तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बीच प्राचीन सांस्कृतिक संबंधों को नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला एक मूल्यवान ऐतिहासिक ग्रंथ है। मैं लेखक अरविंद आर्य और कट्टा श्रीनिवास को इस शोधपूर्ण प्रयास के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।”
महाराजा कमल चंद्र भंजदेव काकतीय ने कहा
“‘ओरुगल्लू से बस्तर तक’ पुस्तक ने वारंगल से बस्तर तक की सभ्यताओं के ऐतिहासिक सूत्रों को बखूबी जोड़ा है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए इतिहास की एक जीवंत कड़ी सिद्ध होगी।




