इंद्रावती बचाओ अभियान एवं 5वी बटालियन सी एफ कैम्प कंगोली में संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम लगाए गए 208पौधे
5वी बटालियन कंगोली में लगाये गए दो सौ आठ बड़े पौधे

जगदलपुर = 5वी बटालियन सी एफ कैम्प कंगोली में आज 208 से अधिक पौधों का रोपण किया गया । इस कार्यक्रम में 208आम के पौधे लंगड़ा,दशहरी बाम्बे ग्रीन बैगन फल्ली सहित विभिन्न प्रजाति यों जैसे फ़ॉक्सटेल , गुलमोहर विभिन्न प्रजातियों के नीलमोहर गुलमोहर टिकोमा अमलतास ,सहित विभिन्न ऑक्सीयुक्त एवं फलदार पौधे लगाए गए ।
इस कार्यक्रम में इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों और 5 वीं वाहिनी छ स बल के सेनानी श्री जितेंद्र शुक्ला,सहायक सेनानी श्री बलवान सिंह कंवर, कम्पनी कमांडर राजा बाबू झाड़ी, सूबेदार सुरेंद्र त्रिपाठी एवं अन्य अधि और कर्मचारी उपस्थित रहे बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र शुक्ला अन्य उच्चाधिकारिय सहित जवानों के संयुक्त प्रयास से वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्य संपत झा , दशरथ कश्यप ,अप्रतिम झा ,सुनील खेडुलकर ट्री मेन द्वारा पौधे भेंट किये गए समस्त पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी 5वी बटालियन के जवानों के द्वारा लिया गया ।




