जगदलपुरबस्तर संभाग

डीएवी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ किया मंत्री केदार कश्यप ने

जगदलपुर = 10 अक्टूबर खेलों को प्रोत्साहन देने और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से डीएवी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य और गरिमामय शुभारंभ आज जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम परिसर में हुआ। यह तीन दिवसीय खेल आयोजन का उद्घाटन 10 अक्टूबर को वन मंत्री केदार कश्यप ने ध्वजारोहण और मशाल प्रज्वलन कर किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत खेल प्रतिभाएं हैं। विशेषकर बस्तर में अपार खेल प्रतिभाएं हैं। डीएवी इन खेल प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने का कार्य कर रही है। उन्होंने बच्चों के भविष्य को बेहतर ढंग से तराशने के लिए डीएवी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं में शामिल विद्यार्थियों को भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यहां विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वहीं यहां हारने वाले खिलाड़ी भी हतोत्साहित न हों और वे आगामी समय में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपने खेल कौशल को निखारें।

इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 6 कलस्टरों के अंतर्गत आने वाले 73 डीएवी विद्यालयों के कुल 1023 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों सहित 200 क्रीड़ा प्रशिक्षक उत्साहपूर्वक शिरकत कर रहे हैं। समारोह की शुरुआत राज्य गीत और डीएवी गान के साथ हुई। जिसके बाद खिलाड़ियों और दर्शकों के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, जूडो, कराटे, बॉक्सिंग एवं शतरंज जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन के दिन से ही खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन एवं टीम भावना का अद्भुत परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम के सभापति खेमसिंह देवांगन सहित जनप्रतिनिधिगण, डीएवी के क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत कुमार, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी शैलेष कुमार सहित डीएवी के प्राचार्यगण, शिक्षकगण तथा खिलाड़ी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button