छठ महापर्व 2025 की तैयारी को लेकर महापौर संजय पांडे ने किया घाटों का निरीक्षण

जगदलपुर =आगामी छठ महापर्व 2025 के आयोजन को लेकर महापौर संजय पांडे ने आज शहर के गंगा मुंडा, दलपत सागर एवं अन्य छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया*। उनके साथ एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, आयुक्त इतना था प्रवीण कुमार वर्मा ,पार्षद बसंती समरथ, पूर्व पार्षद अतुल कौशल, एवं कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, अजय बानिक, विमल पांडे उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान दलपत सागर स्थित राम मंदिर के समीप छठ घाट का विशेष रूप से अवलोकन किया गया। इस अवसर पर रितेश सिन्हा, पंडित विपिन तिवारी, सीमा चौबे, आदर्श, सहित समाज के अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर संजय पांडे ने निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को घाटों की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। गंगा मुंडा तालाब में घाटों की सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।वीड हार्वेस्टर मशीन को लगातार चलाकर जलकुंभी एवं कमल नाल को घाट के किनारे से हटाया जा रहा है ।साथ ही घाट में लगे टाइल्स को रंगने की प्रक्रिया की जा रही है ।उन्होंने कहा कि छठ पर्व श्रद्धा और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए सभी घाटों की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
महापौर ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि तालाब या घाटों में कोई भी व्यक्ति कचरा या प्लास्टिक न फेंके। उन्होंने कहा किड शहर की स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें एवं निगम के कचरा एकत्र करने वाले वाहनों को ही कचरा सौंपें।
महापौर श्री पांडे ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में निगम का सहयोग करें और छठ महापर्व को स्वच्छ, सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण तरीके से मनाएं।




