बस्तर और तोकापाल में राजनीतिक दलों के बूथ लेबल अभिकर्ताओं को दिया गया ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ का प्रशिक्षण
मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान

जगदलपुर = 01 नवम्बर 2025/ निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025-26 की महत्वपूर्ण प्रक्रिया को सफल, समावेशी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से बस्तर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंटों को प्रशिक्षण दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बस्तर और तोकापाल द्वारा शनिवार 01 नवंबर को विभिन्न राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटों (BLA) के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। यह सत्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85-बस्तर (अजजा), 84-नारायणपुर (आंशिक), और 87-चित्रकोट अजजा के समस्त मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त बूथ लेबल एजेंटों को उनके दायित्वों और निर्वाचक नामावली को अद्यतन करने की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराने के लिए आयोजित किया गया।
बस्तर तहसील के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए यह प्रशिक्षण जनपद पंचायत बस्तर के सभागार में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित हुआ, जबकि विधानसभा क्षेत्र 87-चित्रकोट के बूथ एजेंटों के लिए जनपद पंचायत तोकापाल के सभागार में दोपहर 1 से 2 बजे तक सत्र रखा गया था। जिसमें सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के बूथ लेबल अभिकर्ता शामिल हुए।




