जगदलपुरबस्तर संभाग

मंत्री  केदार कश्यप ने किया अमलीगुड़ा एनीकेट कम कॉजवे जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन

करीब 2 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से होगा अमलीगुड़ा एनीकेट कम कॉजवे का जीर्णोद्धार कार्य

जगदलपुर = 03 नवम्बर  राज्य शासन की जनहितैषी नीतियों और विकास को हर कोने तक पहुँचाने की प्राथमिकता के तहत सोमवार को जिले के बस्तर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीगुड़ा के निवासियों को बड़ी सौगात देते हुए छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता तथा संसदीय कार्य मंत्री  केदार कश्यप ने 2 करोड़ 27 लाख रुपये की स्वीकृत राशि से अमलीगुड़ा एनीकट-कम-कॉजवे के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष  संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य  निर्देश दिवान, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती माहंगी कश्यप और ग्राम पंचायत अमलीगुड़ा के सरपंच  दयमन बघेल सहित कई गणमान्य नागरिक और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वन मंत्री  केदार कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हर कोने में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना और सभी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना है। उन्होंने कहा कि यह एनीकट-कम-कॉजवे का जीर्णोद्धार कार्य न केवल जल प्रबंधन में सुधार करेगा, बल्कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा की उपलब्धता होगी। साथ ही कनेक्टिविटी को भी मजबूत बनाएगा, जिससे अमलीगुड़ा और आस-पास के क्षेत्रों की जनता को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button