नियद नेल्लानार योजना सुकमा के अति-संवेदनशील मरईगुड़ा वन में शुरू हुआ इन-हाउस आधार सेवा केंद्र
दूरस्थ क्षेत्रों में डिजिटल समावेशन की नई राह

सुकमा = जिला प्रशासन ने अपनी महत्वकांक्षी “नियद नेल्लानार योजना” के तहत सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के मरईगुड़ा वन क्षेत्र में इन-हाउस मॉडल पर आधारित एक महत्वपूर्ण आधार सेवा केंद्र स्थापित किया है। यह पहल दूरस्थ और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को उनके घर के निकट, सुरक्षित और पारदर्शी वातावरण में आधार से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुई है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में यह केंद्र तत्काल प्रभाव से क्रियाशील हो गया है।
➡️सेवाएं एक ही स्थान पर
मरईगुड़ा में अब ग्रामीणों को आधार नामांकन, विवरण अपडेट, आधार डाउनलोड और प्रिंट जैसी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही शासकीय भवन के भीतर मिलेंगी।
➡️सुरक्षित और पारदर्शी मॉडल
“इन-हाउस मॉडल” के तहत, प्रशिक्षित आधार ऑपरेटर और लोक सेवा केंद्र (सीएससी) ऑपरेटर सीधे नागरिकों को सेवाएं प्रदान करेंगे, जिससे सेवा वितरण में सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
जिला प्रशासन की यह जनकल्याणकारी व्यवस्था न केवल दुर्गम क्षेत्रों तक शासकीय सेवाओं की पहुँच को सुनिश्चित कर रही है, बल्कि डिजिटल समावेशन और सुगम प्रशासन की दिशा में एक सशक्त कदम है। “नियद नेल्लानार योजना” के अंतर्गत यह सफलता दर्शाती है कि प्रशासन अंतिम छोर तक खड़े नागरिक की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।




