Breaking Newsजगदलपुरबस्तर संभाग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  किरण देव के नेतृत्व में जगदलपुर शहर का हो रहा अनवरत विकास

जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही हमारी सोच, हमारा दायित्व*

➡️जगदलपुर शहर को विकास की सौगात

➡️भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  किरण देव ने जगदलपुर शहर के विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्त विभाग से स्वीकृति प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का माना आभार

जगदलपुर =भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  किरण देव के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बह रही है। इसी तारतम्य में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव के प्रयास एवं जगदलपुर शहर के चौमुखी विकास को लेकर सदैव तत्पर रहते विधायक  किरण देव ने शहरवासियों को विकसित जगदलपुर की सौगात देते शहर विकास में जनमानस के अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए करोड़ों के विकास कार्यों की वित्त विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी हैं।

हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के संकल्प के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  किरण देव ने जगदलपुर शहर में विकास कार्यों की सौगात देते हुए छत्रपति शिवाजी वार्ड में पंडरी तालाब का सौंदर्यीकरण, अब्दुल कलाम वार्ड में एनएमडीसी चौक में निर्माण कार्य, महादेव घाट में सौंदर्यीकरण व नवीनीकरण कार्य,प्रवीर वार्ड में मुक्तिघाम खड़कघाट में सौंदर्यीकरण , जगदलपुर शहर में नवीन मटन मार्केट निर्माण, गंगा मुंडा तालाब के पास बीटी रोड़ एवं पाथवे निर्माण, गंगा मुंडा तालाब के पास निर्माण कार्य, गंगा मुंडा तालाब के पास वर्कशॉप निर्माण कार्य, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में घाट निर्माण कार्य, राजेन्द्र प्रसाद उधान में सौंदर्यीकरण, गंगा मुंडा तालाब स्थित विश्वकर्मा मंदिर उधान में सौंदर्यीकरण, लालबाग उधान का सौंदर्यीकरण, मोतीलाल नेहरू वार्ड में सेंट्रल लाइब्रेरी के समीप दीवार पेंटिंग कार्य, अतिथि होटल चौक रेलवे चौक का विकास कार्य, शिवमूर्ति व घाट का नवीनीकरण व‌ सौंदर्यीकरण कार्य, विवेकानंद स्कूल के समीप रोड साइड पाथवे व‌दीवार पेंटिंग कार्य, कमिश्नर व कलेक्टर कार्यालय के समीप दीवार पर सौंदर्यीकरण कार्य, गोवर्धन चौक का विकास कार्य, लालबहादुर शास्त्री स्थित आमागुड़ा चौक का विकास कार्य एवं पं सुंदर लाल शर्मा वार्ड सिथत पार्क का निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्यो की वित्तीय विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो गयी हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक  किरण देव ने बताया कि जगदलपुर शहर में विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी,उप मुख्यमंत्री  अरूण साव एवं वित्त मंत्री  ओपी चौधरी का सहृदय आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य देवतुल्य जनमानस के मांग के अनुरूप विकास कार्य किया जा रहा है । जगदलपुर शहर के विकास में हमारे सरकार के नेतृत्व में करोड़ों के विकास कार्यों की वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है। श्री देव ने कहा जगदलपुर शहरवासियों के लिए काफी हर्ष का विषय है कि जगदलपुर शहर को संवारने तथा जनता से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुयी है। जगदलपुर शहर का तेजी से विकास कार्य होंगे। जगदलपुर में विकास अपार संवार रही सुशासन सरकार की परिकल्पना को साकार करते विकास कार्यों की झड़ी लग गयी ।  किरण देव ने बताया लगातार विकास कार्य को लेकर हमारी विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार बस्तरवासियों के मांग के अनुरूप विकास कार्यों की स्वीकृति दे रही है। विकास अनवरत जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button