वनमंत्री केदार कश्यप के प्रयासों से,बयानार कोरहोबेड़ा मार्ग से मड़गांव तक सड़क का होगा निर्माण

नारायणपुर = छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में विकास की रफ्तार लगातार तेज़ हो रही है। सुशासन और जन-सेवा के संकल्प के साथ नारायणपुर जिले में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
वन, जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप के प्रयासों से जिला कोण्डागांव के ग्राम पंचायत बयानार कोरहोबेड़ा मार्ग से मड़गांव तक (व्हाया कोंगेरा-बांसगांव) सड़क के पुनर्निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना के तहत 08.80 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा, जिसमें पुल और पुलिया भी शामिल रहेंगे। इसके लिए ₹10.15 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करेगी और स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व व्यापार जैसे क्षेत्रों में सुगमता लाएगी। आदिवासी बहुल नारायणपुर जिले में यह कार्य सामाजिक समावेश और क्षेत्रीय संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
केदार कश्यप ने कहा — “बस्तर के हर गांव तक सड़क पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। सड़कें केवल रास्ते नहीं, बल्कि विकास की रीढ़ होती हैं।”
इस परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और निर्माण कार्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। डिजिटल मॉनिटरिंग और समयबद्ध क्रियान्वयन के माध्यम से यह कार्य सुशासन की मिसाल बनेगा।
नारायणपुर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सड़क निर्माण से नक्सल प्रभावित इलाकों में विश्वास और विकास दोनों को मजबूती मिलेगी। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकास और विश्वास” के मंत्र को साकार करती है।




