भाजपा ने की संगठन सुदृढ़ीकरण की रणनीति तय ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए नई टीम को मिली अहम जिम्मेदारी
आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें - जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डे

जगदलपुर = भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आज शुक्रवार को जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों, विशेषकर आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही हाल ही में संपन्न हुए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई।
जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने नवगठित टीम पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि नई टीम बेहतर ढंग से कार्य करेगी और संगठन की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरेगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का आव्हान किया।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रभावी संचालन हेतु जिला उपाध्यक्ष रामकुमारी यादव और मंत्री फूलसिंह सेठिया को कार्यक्रम प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष नरसिंह राव, आर्येन्द्र सिंह आर्य, सफीरा साहू, ललिता बघेल, लखीधर बघेल, महामंत्री परिसराम बेसरा, मंत्री सुब्रतो विश्वास, नारायण ठाकुर, खितेश मौर्य, किरण सेन, रैतूराम बघेल, कोषाध्यक्ष प्रदीप देवांगन, कार्यालय प्रभारी रोहित त्रिवेदी, सहप्रभारी राजपाल कसेर, मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, सहप्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला, सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश के.जी., सहप्रभारी सुरेश मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।




