चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह धार गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
तीनो आरोपी जिला धार मध्यप्रदेष के रहवासी छ.ग. के विभिन्न जिलों समेत उड़ीसा, महाराष्ट्र में भी सक्रिय होकर चोरी को दिया हैं अंजाम

💥 जिला बस्तर के अतिरिक्त कोण्डागांव, धमतरी, साकोली (महाराष्ट्र), नवरंगपुर (ओड़िसा) में हुई चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किये।
💥 घटना में चोरी में प्रयुक्त 02 नग चोरी का मोटर साइकिल तथा आला जरब जप्त।
💥 तीनो आरोपियों द्वारा छ.ग. व दिगर राज्यों में चोरी के अन्य अपराधों में संलिप्तता के विषय में की जा रही हैं विधिवत जाँच।
💥 बस्तर जिले के आड़ावाल, सनसिटी हाउसिंग बोर्ड, बस्तर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी के चोरो को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता।
💥 अब तक जॉच में चोरी के जिला बस्तर के 05 प्रकरणों में तीनों आरोपियों की पाई गई संलिप्तता, अन्य सह-आरोपियों की जा रही पतासाजी ।
➡️वारदात का तरीका:-मुख्य सड़क से जुड़े बंद मकानों की रात में रेकी कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम।
➡️नाम आरोपीः– 1. पारस अलावा उर्फ अमलियार पिता नरू अलावा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गडरावत पोस्ट नरवाली थाना टांडा जिला धार म0प्र0।
2. धीतु अलावा उर्फ अमलियार पिता मलिसंग उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गडरावत पोस्ट नरवाली थाना टांडा जिला धार म0प्र0।
3. पंकेष अनारे पिता नजरू अनारे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गडरावत पोस्ट नरवाली थाना टांडा जिला धार म0प्र0।
➡️जप्त सामग्री:-
▶️ 06 नग नकली सोने जैसा अलग-अलग प्रकार का हार।
▶️ 02 नग नकली सिंगल कान का , 02 नग आर्टिफिषियल ज्वेलरी, 02 जोड़ी चांदी का पायल, 04 नग चांदी का चैन, 05 नग चांदी का बिछिया, 01 नग चांदी का सिक्का, 01 नग चांदी का चाबी छल्ला।
▶️ 20 रूपये का नोट 253 नग।
▶️ 10 रूपये का नोट 249 नग।
▶️ 20 रूपये का सिक्का 52 नग।
▶️ 10 रूपये का सिक्का 378 नग।
▶️ 01 नग एंड्रॉईड मोबाईल फोन, 02 नग कीपेड फोन।
▶️ 02 नग होण्डा शाईन मोटर साईकिल।
▶️ चोरी करने के लिए घर का ताला काटने का औजार। 01 नग लोहे का कटर, 01 नग लोहे का कौंआ पाना, 02 नग लोहे का बेल्डिंग कर बनाया हुआ औजार।
➡️घटना का संक्षिप्त विवरणः– थाना बस्तर के अपराध क्रमांक 15/2024 धारा 457, 380 भादवि अप. क्रमांक 116/2025, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस, थाना सिटी कोतवाली के अप. क्रमांक 372/2024 धारा धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस, अप.क्रमांक 64-66/2025 धारा धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस, मे प्रार्थियों द्वारा अपराध पंजीबद्ध कराया गया था कि जब वह घर पर नहीं थें। उसी दौरान रात्रि कालिन अज्ञात चोरो द्वारा पॉष कॉलोनियों में बंद घरो को चिन्हांकित कर विभिन्न घरों का ताला तोड़कर घरों से सोना, चांदी एवं नगद रकम चोरी कर ले गये थे जिनकी रिपोर्ट कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले में हो रहे लगातार चोरी को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आरोपियों के पता तलाश हेतु टीम गठित किया गया श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक साइबर गीतिका साहु के निर्देशन में सभी चोरी के वारदातों का बारीकी से विश्लेषण किया गया घटना स्थलों के बिन्दुओं को जोड़ते हुए पुलिस द्वारा यह पाया गया कि सभी चोरियों का तरीका-ए-वारदात एक समान है। पड़ोसी जिलांे से संपर्क करने पर पुलिस द्वारा उनके क्षेत्र के रोड़ से लगे हुए पॉष कॉलोनियों में इसी तरीके की घटनाएं घटित होने की पुष्टि की गई। जिला बस्तर एवं जिला कोण्डागांव, धमतरी के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। उक्त फुटेज में दिख रहे संदिग्धों के संबंध में मुखबीर के माध्यम से पतासाजी की गई। मुखबीर से संदेहियों की सूचना प्राप्त हुई कि उसी कद-काठी एवं मिलते-जुलते लोग सनसिटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आसपास रेकी करते हुए देखे गये हैं कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी करते हुए संदेहियों को पकड़ा गया। पुछताछ करने पर संदेहियो ने रेकी करना एवं अपराध घटित करना स्वीकार किया तत्पष्चात मेमोरण्डम कथन लेख किया गया जो अलग-अलग राज्यो के सुने मकानों में ताला तोड़कर चोरी करना बताये एवं महाराष्ट्र से चोरी कर लाये सामानो को एवं चोरी करने के औजारों को जंगल में छुपाकर रखना बताये। मेमोरण्डम के आधार पर जप्ती कार्यवाही कर टीम के साथ चोरी हुए मोटरसाईकलो को जप्ती करने तीनो आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड लेकर जिला धार आरोपियों के निवास स्थान पर जाकर अन्य आरोपियों का पता-तलाष किया गया किन्तु अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी करने पर ग्रामीणों द्वारा उन्हे गांव में अनुपस्थित होना बताया गया। गिरफ्तार आरोपियों के निषानदेही पर कपास के खेत में छुपाकर रखा हुआ 02 नग मोटर साईकिल को भी जप्त किया गया। तीनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। धार गैंग के अन्य आरोपियों को भी चिन्हांकित कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास की जा रहीं है।
➡️महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी:-
निरीक्षक-सुरेष जांगड़े, षिवानंद सिंह, गौरव तिवारी
उप निरीक्षक- प्रमोद ठाकुर,
प्र.आर. 955 अजय साहू,
आरक्षक 415 गौतमचंद सिन्हा, आर.1010 धर्मेन्द्र ठाकुर, आर.350 रोषन चौहान, आर.1322 माहंगू राम कष्यप, आर. 802 श्याम देव कष्यप, आर.801 कृष्ण कुमार नेताम, आर.139 युवराज ठाकुर, आर.132 महेन्द्र पटेल, आर.995 सोनू कुमार गौतम, आर.506 प्रदीप कुमार कष्यप, आर.888 हेमचंद मौर्य, आर.4002 शैलेष राज ।



