जिला सहकारी बैंक में उपाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी के बाद श्रीनिवास मिश्रा ने भाजपा व विधायक किरण देव से की सौजन्य भेंट, किसानों के हितों पर हुई सार्थक चर्चा

नई जिम्मेदारी, नया संकल्प : सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष व विधायक से भेंट कर संगठन का जताया आभार
जगदलपुर= राज्य शासन द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के पश्चात नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव से सौजन्य मुलाकात कर महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने हेतु आभार व्यक्त किया।
भेंट के दौरान किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। इस अवसर पर सहकारी बैंक के माध्यम से किसानों की सुविधाओं को और सशक्त बनाने, समय पर ऋण उपलब्धता तथा कृषि हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।
इस आत्मीय मुलाकात के अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, शशिभूषण रथ एवं नरेंद्र पाणिग्राही भी उपस्थित रहे। सभी ने नई जिम्मेदारी के सफल निर्वहन के लिए शुभकामनाएं देते हुए किसानों के हित में मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।




