सुकमा में नये कलेक्टर अमित कुमार ने किया पदभार ग्रहण सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों से ली परिचयात्मक जानकारी

सुकमा =19 दिसंबर 2025 सुकमा जिले के नवनियुक्त कलेक्टर अमित कुमार ने शुक्रवार 19 दिसंबर को संयुक्त जिला कार्यालय में अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के अधिकारी अमित कुमार पूर्व में आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर के रूप में पदस्थ रहे। इसके साथ ही कलेक्टर अमित कुमार ने कार्यभार ग्रहण के उपरांत सभाकक्ष में सभी जिला प्रमुख अधिकारियों से परिचयात्मक जानकारी लेकर उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी, पारदर्शिता एवं सेवा भाव के साथ करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करना हम सभी का मूल कर्तव्य है। प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सुकमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकुन्द ठाकुर, तहसीलदार सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।




