पीएम श्री सेजेस लोहंडीगुड़ा के छात्र का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

लोहंडीगुड़ा = पीएम श्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (SAGES) लोहंडीगुड़ा के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र सागर रावटे का चयन 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 बालक बास्केटबॉल स्पर्धा के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जबलपुर (मध्य प्रदेश) में 23/11/25 से 28/12/25 तक आयोजित की जाएगी।
सागर रावटे की इस उपलब्धि से विद्यालय, अभिभावकों एवं क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। वे प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यात्रा के दौरान विद्यालय के पीटीआई श्री अभिजीत तिवारी उन्हें रायपुर तक साथ ले जाएंगे, जहां से सागर राज्य टीम के साथ जुड़ेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमति शालिनी तिवारी, प्राचार्य अशोक खापर्डे, उप प्राचार्य श्रीमती जयंती पिल्लै, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने सागर रावटे को इस उत्कृष्ट सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह चयन विद्यालय की खेल प्रतिभा, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का प्रमाण है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।




