भाजपा की डबल इंजन की सरकार बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के विकास के लिये संकल्पित – सांसद महेश कश्यप
भाजपा ने किया चित्रकोट विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन

➡️= छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को अटल स्मृति दिवस के रूप में मनायेगी भाजपा – बस्तर जिला प्रभारी सतीश लाटिया
➡️= 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस पर मण्डल स्तर पर होंगे गरिमामयी आयोजन – भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय
जगदलपुर =भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढा़ने और पार्टी के कार्यक्रमों को गति देने निरंतर बैठकें हो रही है। भाजपा ने आज सोमवार को चित्रकोट लोहण्डीगुड़ा में चित्रकोट विधानसभा स्तरीय बैठक का विशाल आयोजन किया। जिसमें सांसद महेश कश्यप, बस्तर जिला संगठन प्रभारी सतीश लाटिया, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, विधायक विनायक गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यकर्ताओं को केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनहित की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुँचाने के लिये कहा व जनता से सतत् संपर्क बनाने जोर दिया। 
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के निरंतर विश्वास के लिये भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकार दिन रात काम कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारण्टी को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्ण करने काम किया है। क्षेत्र का विकास हो और जनहित के कार्य बिन बाधा पूरे हो, इस संकल्प के साथ डबल इंजन की भाजपा सरकार देश व जन सेवा के लिये सतत कार्यरत हैं। बस्तर जिला संगठन प्रभारी सतीश लाटिया ने कहा कि संगठन के कार्यक्रमों में आमजनों को जोड़ने का सफल प्रयास हो। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पार्टी द्वारा अटल स्मृति दिवस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। छत्तीसगढ़ को समृद्ध और विकास में अग्रणी बनाने प्रदेश की भाजपा सरकार सतत कार्य कर रही है। भाजपा के कार्यकर्ता संकल्प के साथ जनता के बीच पहुंचे। भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्म जयंती भव्यता के साथ मनानी है और 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस का आयोजन भी हमें करना है। जिसकी योजना बना कर सभी तैयारियां समय पूर्व पूर्ण हो। चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने भी बैठक को संबोधित किया। 
विधानसभा स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, लच्छू राम कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, योगेन्द्र पाण्डेय, जिला महामंत्री रजनीश पाणिग्रही, परीस बेसरा, रोहित त्रिवेदी, नारायण ठाकुर, पद्मा कश्यप, चन्द्रभान कश्यप, मण्डल अध्यक्ष मंगतू कश्यप आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




