जगदलपुर

कमिश्नर  डोमन सिंह ने आसना और अंबेडकर वार्ड के केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूरी गम्भीरता के साथ करने के निर्देश

जगदलपुर =27 दिसम्बर 2025/ बस्तर संभाग के कमिश्नर एवं रोल ऑब्जर्वर  डोमन सिंह ने शनिवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्य की जमीनी हकीकत जानने के लिए एक विस्तृत भ्रमण किया। इस निरीक्षण भ्रमण में उनके साथ स्थानीय प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। कमिश्नर ने मतदान केंद्रों पर सम्बंधित बूथ लेवल आफिसर्स और अविहीत अधिकारियों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली और निर्वाचक नामावली के आरंभिक प्रकाशन के बाद अब दावा-आपत्ति प्राप्त करने,केटेगरी-सी के मतदाताओं को नोटिस जारी कर सुनवाई का अवसर प्रदान करने, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज प्राप्त करने इत्यादि के सम्बंध में पूछा।

कमिश्नर बस्तर  डोमन सिंह ने अपने इस सघन दौरे की शुरुआत जगदलपुर के ग्रामीण क्षेत्र आसना से की। यहां उन्होंने प्राथमिक शाला और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आसना में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 24, 25, 26 और 28 का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तैनात बूथ लेवल ऑफिसर  दालेश्वर ठाकुर, श्रीमती मीनाक्षी,  निषाद गुप्ता और  चंद्रशेखर जैन से उन्होंने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति, नए मतदाताओं के जुड़ने और विलोपित नामों के आंकड़ों पर सीधी बात की। कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि हर पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल होना सुनिश्चित किया जाए। इसके पश्चात जगदलपुर शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड स्थित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 167, 168, 169, 170 और 188 का निरीक्षण किया गया। इन केंद्रों पर बीएलओ  राजकुमार सेठिया,  राकेश सिन्हा,  सूर्यकांत साहू,  अजय कुमार मौर्य और सुश्री प्रियंका त्रिपाठी उपस्थित थीं। कमिश्नर श्री सिंह ने इन केंद्रों पर मैप्ड इलेक्टर्स और दावा-आपत्तियों की स्थिति की समीक्षा की।

उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि 23 दिसंबर 2025 को प्रकाशित प्रारंभिक सूची के आधार पर आगामी 22 जनवरी 2026 तक पूरी गंभीरता से दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 2003 की मतदाता सूची का भी मिलान करें और यदि कोई मतदाता उस समय सूची में था लेकिन अब सम्मिलित नहीं है, तो उसे नियमानुसार नोटिस जारी कर 14 फरवरी 2026 तक सुनवाई पूरी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को होना है,अतएव विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें। अधिक आवेदन होने पर सहायक बूथ लेवल अधिकारी और बीएलओ सुपरवाइजर के सहयोग से सजगता के साथ कार्य को संपन्न करवाया जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को नियमित तौर पर क्षेत्र भ्रमण कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की मॉनिटरिंग करने सहित मैदानी अमले को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋषिकेश तिवारी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button