पीएम श्री सेजेस लोहंडीगुड़ा के छात्र का राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहंडीगुड़ा = पीएम श्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (SAGES) लोहंडीगुड़ा के कक्षा 9 के छात्र रौनक नाग का चयन अंडर-14 बालक वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 05 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक चित्तौड़गढ़, राजस्थान में आयोजित की जाएगी।
रौनक नाग इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु राजस्थान प्रस्थान करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के पीटीआई अभिजीत तिवारी उनके साथ रहेंगे एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। रौनक की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण है।
इस अवसर पर प्राचार्य अशोक खापर्डे, उप प्राचार्य श्रीमती जयंती पिल्लै, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने रौनक नाग को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह चयन विद्यालय की खेल प्रतिभा, अनुशासन एवं सतत अभ्यास का परिणाम है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।




