भव्य हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न, कलश यात्रा ने बांधा श्रद्धा का समां

जगदलपुर =दिनांक 28 दिसंबर 2025 को हिन्दू संगम आयोजन समिति, जगदलपुर के तत्वावधान में सिंचाई विभाग कॉलोनी स्थित शिव मंदिर मैदान, बोधघाट, पं. सुंदर लाल वार्ड क्रमांक–32 में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे और आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नर्मदेश्वर मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा से हुई, जो श्रद्धा, आस्था और सनातन संस्कृति के जयघोष के साथ आयोजन स्थल तक पहुँची। कलश यात्रा में महिलाओं की विशेष भागीदारी रही, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में पं. सुंदर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक–32, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक–33 एवं शहीद गुण्डाधुर वार्ड क्रमांक–45 के पार्षदगणों के साथ-साथ हिन्दू समाज के भाई-बहनों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सराहनीय सहयोग रहा।
आयोजन की सफलता में विशेष योगदान एवं मार्गदर्शन पं. सुंदर लाल शर्मा वार्ड के सर्वप्रिय पार्षद योगेन्द्र पाण्डेय का रहा। कार्यक्रम संयोजक कौशिक शुक्ल के नेतृत्व में पूरी आयोजन टीम ने अनुकरणीय कार्य किया।
इसके अतिरिक्त मिलकेतन पटेल,अतुल, डॉ प्रदीप पांडे,डी.के. पराशर, रवि नाग, रोहित चावला, श्रीमती सरोज सोनी, श्रीमती मिथिलेश ईनानी, श्रीमती हेना विश्वास, श्रीमती कल्पना वर्मा, श्रीमती सोनिया चावला, श्रीमती पूर्वा आनंद, उग्रेश कौशिक, श्री राम नरेश पाण्डेय, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष मूलचंदानी एवं अजय पाल सिंह का पूर्ण सहयोग आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक रहा।
हिन्दू संगम आयोजन समिति की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी हिन्दू जागरण एवं समाजहित में इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई।
यह सम्मेलन न केवल संगठनात्मक एकता का प्रतीक बना, बल्कि सनातन संस्कृति और हिन्दू चेतना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।




