संभाग स्तरीय सहकारी किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंथन
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष दिनेश कश्यप के नेतृत्व में अहम बैठक संपन्न

जगदलपुर = आगामी दिनों में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय सहकारी किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व बैंक के अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने किया, जिसमें सम्मेलन की रूपरेखा, आयोजन की तैयारियों और किसानों की सहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान सम्मेलन को भव्य, व्यवस्थित और किसानों के हितों को केंद्र में रखकर आयोजित करने पर जोर दिया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने कहा कि यह सम्मेलन सहकारिता के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने, उनकी समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का सशक्त मंच बनेगा।
अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने अधिकारियों को समयबद्ध और समन्वित तरीके से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि किसान सम्मेलन को जनउपयोगी और परिणामोन्मुखी बनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान इससे लाभान्वित हो सकें।
इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शिवनारायण पाण्डे, वेदांत दीक्षित, के.एन. पाण्डे, दिलीप कुशवाह, रंजीत पाण्डे, नरसिंह राव, दिनेश के.जी. सहित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




