नारायणपुर

VB-G RAM G : ग्रामीण भारत के उत्थान की नई गारंटी

अब 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार, 7 दिन में मजदूरी भुगतान अनिवार्य - मंत्री केदार कश्यप

नारायणपुर = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और निर्णायक कदम के रूप में Viksit Bharat Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) — VB-G RAM G — ग्रामीण भारत के लिए आर्थिक सुरक्षा और स्वावलंबन की मजबूत नींव रख रही है। इसी कड़ी में सर्किट हाउस, नारायणपुर में VB-G RAM G एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने कहा कि यह योजना केवल रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह गांव, गरीब, मजदूर और किसान को आत्मनिर्भर बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है।

125 दिन का रोजगार : ग्रामीण परिवारों को मजबूत आर्थिक आधार

मंत्री श्री कश्यप ने जानकारी दी कि VB-G RAM G योजना के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया गया है। इससे न केवल ग्रामीण परिवारों की वार्षिक आय में वृद्धि होगी, बल्कि उन्हें आर्थिक स्थिरता भी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि रोजगार के दिनों में की गई यह बढ़ोतरी बेरोजगारी, पलायन और आर्थिक असुरक्षा जैसी समस्याओं को कम करने में मील का पत्थर साबित होगी।

इसके साथ ही मजदूरी दर में वृद्धि कर श्रमिकों के श्रम को सम्मानजनक मूल्य प्रदान किया गया है, जिससे श्रमिक वर्ग का जीवनस्तर बेहतर होगा।

7 दिन में मजदूरी भुगतान : श्रमिक अधिकारों की मजबूत सुरक्षा

मंत्री कश्यप ने बताया कि श्रमिकों के हितों को प्राथमिकता देते हुए अब मजदूरी भुगतान की समयसीमा 15 दिन से घटाकर 7 दिन कर दी गई है, जिसे पूरी तरह अनिवार्य किया गया है। यदि किसी कारणवश निर्धारित समय में भुगतान नहीं होता है, तो संबंधित श्रमिकों को अतिरिक्त क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाएगी। यह व्यवस्था न केवल पारदर्शिता बढ़ाएगी, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय मजदूरों के विश्वास को मजबूत करेगा और व्यवस्था में व्याप्त लापरवाही पर प्रभावी अंकुश लगाएगा।

किसानों को राहत : 60 दिन तक कार्य स्थगन का प्रावधान

प्रेसवार्ता में मंत्री कश्यप ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार को VB-G RAM G के अंतर्गत 60 दिनों तक कार्य स्थगित रखने का अधिकार होगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ एक प्रमुख धान उत्पादक राज्य है, जहां बुआई और कटाई के मौसम में किसानों को श्रमिकों की भारी कमी का सामना करना पड़ता था।

इस नए प्रावधान से आवश्यकता पड़ने पर योजना के कार्य अस्थायी रूप से रोककर श्रमिकों को कृषि कार्यों के लिए उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और कृषि उत्पादन प्रभावित नहीं होगा।

गांव, गरीब और किसान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब, मजदूर और किसान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। सरकार की प्रत्येक योजना गांव और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर केंद्रित है। VB-G RAM G केवल रोजगार योजना नहीं, बल्कि समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का एक व्यापक अभियान है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सशक्त क्रियान्वयन

मंत्री कश्यप ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार पारदर्शिता, गति और जवाबदेही के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सीधे आम जनता तक पहुंचे।

अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्रों के लिए वरदान

मंत्री कश्यप ने विशेष रूप से कहा कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम, वनांचल और पिछड़े क्षेत्रों में VB-G RAM G योजना विकास की नई किरण बनकर उभरेगी। इस योजना के माध्यम से स्थानीय युवाओं और श्रमिकों को रोजगार, सरकारी योजनाओं की जानकारी और सशक्तिकरण के अवसर मिलेंगे, जिससे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य तेजी से बदलेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत नारायणपुर के अध्यक्ष नारायण मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, भाजपा जिला महामंत्री द्वय संदीप कुमार झा, पंकज जैन, सुदीप झा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button