जगदलपुर

सड़कों से लेकर सपनों तक – नारायणपुर में विकास का नया अध्याय, मंत्री केदार कश्यप ने किया 24 करोड़ 53 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन

नारायणपुर में भविष्य का शिलान्यास, मंत्री केदार कश्यप के हाथों शुरू हुई विकास श्रृंखला

➡️सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और जल संसाधन से जुड़े कार्यों से गांव-गांव की बदलेगी तस्वीर

➡️समूचे बस्तर के विकास के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है – मंत्री केदार कश्यप

जगदलपुर  =वनमंत्री केदार कश्यप आज अपने क्षेत्रीय प्रवास के दौरान नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मर्दापाल क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा स्टॉपडैम निर्माण, लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्गों के डामरीकरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण तथा वन विभाग द्वारा देवगुड़ी संरक्षण एवं निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। साथ ही छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण भी किया गया।

वनमंत्री केदार कश्यप ने गोंदियापाल क्षेत्र में 313.39 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें सड़क निर्माण (पुल-पुलिया सहित), मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत पुलिया निर्माण, बस्तर विकास प्राधिकरण द्वारा सी.सी. सड़क निर्माण तथा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त बड़ेआमाबाल एवं तारागांव में पुलिया निर्माण, 3.70 किलोमीटर सड़क निर्माण (पुल-पुलिया सहित), सी.सी. सड़क, अटल डिजिटल सुविधा केंद्र, मुक्तिधाम/प्रतीक्षालय शेड, जलाशय बांध पर गेट, स्पिलवे, नहर लाइनिंग एवं संरचना निर्माण, सोलर हाई मास्ट स्थापना तथा महतारी सदन के लोकार्पण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का भी भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।

जनसभा को संबोधित करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में बस्तर विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं और सरकार बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बस्तर अंचल में 15,000 प्रधानमंत्री आवास, 45 नए आंगनबाड़ी केंद्र, पीएससी भवन, महतारी सदन तथा नए स्वास्थ्य केंद्रों की स्वीकृति दी गई है, जिससे गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुँच रही हैं।

वनमंत्री कश्यप ने यह भी कहा कि बस्तर के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए होटल मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

➡️हर वर्ग के उत्थान हेतु भाजपा सरकार संकल्पित

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि किसान, मजदूर और महिला वर्ग – हर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए भाजपा सरकार निरंतर कार्य कर रही है। पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना को रोके जाने से गरीबों को उनके अधिकार से वंचित रखा गया, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने यह संकल्प लिया है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले।

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में गरीबों और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं। हाल ही में महिलाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण पहल की गई है। भाजपा सरकार का उद्देश्य गरीब, किसान, मजदूर और महिला वर्ग को सम्मानजनक जीवन प्रदान कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।

➡️गांवों और पंचायतों में विकास कार्यों की बढ़ती श्रृंखला

गांवों और पंचायतों में विकास कार्यों की श्रृंखला लगातार आगे बढ़ रही है। शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बच्चों को साइकिल वितरण किया गया, वहीं बेटियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया ताकि वे आगे बढ़कर समाज में सशक्त भूमिका निभा सकें। इन सभी योजनाओं और कार्यों से क्षेत्र में अधोसंरचना, शिक्षा एवं सामाजिक विकास को नई दिशा मिल रही है।

इस दौरान कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान, जनपद सदस्य गौरव कश्यप, बुधुराम कश्यप, रायधर दीवान, पदम बघेल, रमेश कश्यप, सूरज कश्यप, दया राम, ममता बघेल, सुंदर बघेल, मदन कश्यप, महेंद्र भानुशाली, रामप्रसाद मौर्य, चंद्रो ठाकुर, दीपक गुप्ता, हीरा कश्यप, श्यामसुंदर कश्यप, सम्पत कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, आसमन कश्यप, गणेश बघेल, विद्या सूर्यवंशी, जनपद सीईओ, खंड शिक्षा अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button