जगदलपुर

स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वामी विवेकानंद स्कूल में हुआ आयोजन, युवाओं को मिला राष्ट्रभक्ति का संदेश

स्वामी विवेकानंद जी का जीवन हमें सिखाता है कि युवा शक्ति यदि संकल्पित हो जाए, तो राष्ट्र का निर्माण निश्चित है - श्रीनिवास मद्दी

जगदलपुर  =स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम नगर मंडल जगदलपुर के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद स्कूल में प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना को जागृत करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षिकाओं के द्वारा देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित जनसमुदाय में उत्साह और गर्व का भाव भर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन हमें सिखाता है कि युवा शक्ति यदि संकल्पित हो जाए, तो राष्ट्र का निर्माण निश्चित है। आज का युवा अपने लक्ष्य के प्रति अनुशासित बने, आत्मविश्वास बढ़ाए और राष्ट्रसेवा को अपना धर्म माने।

वरिष्ठ भाजपा नेता विद्याशरण तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक संत नहीं, बल्कि भारत की युवा चेतना के प्रतीक हैं। उनके विचार आज भी हमें मजबूत चरित्र, राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना का संदेश देते हैं। युवाओं को उनका मार्ग अपनाकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।

आयोजन के समापन पर उपस्थितजनों ने स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। वहीं कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एसएमडीसी अध्यक्ष योगेश शुक्ला ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, नरसिंह राव, सफीरा साहू, परिसराम बेसरा, विपिन मालवीय, राजपाल कसेर, दिनेश के.जी., शशिनाथ पाठक, सुधा मिश्रा, गीता नाग, अतुल सिम्हा, माहेश्वरी ठाकुर, योगेश ठाकुर, अविनाश सिंह गौतम, ब्रिजेश शर्मा, लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, संग्राम सिंह राणा, श्याम सुंदर बघेल, शेखर साव, त्रिवेणी रंधारी, गायत्री बघेल, कुसुम परिहार, कलावती कसेर, आशा साहू, ममता राणा, आनंद झा, रितेश सिन्हा, नेहा ध्रुव, श्वेता बघेल, पूनम सिन्हा, कौशल्या साहू, डाकेश्वरी पांडे, प्रमिला कपूर, उमा मिश्रा, रोशन झा, दीपिका गुप्ता, अलका सेंगर, अनिता भारत, अनिता पटेल, विभा सिंह, गंगोत्री चंद्रवंशी, निलेश्वरी भागवतकार, कविता कोर्राम, कुमारी बघेल, सुकल दई, पार्वती पाटनकर, मनोज ठाकुर, दिलीप सुंदरानी, प्रेम यादव, प्रभात चौहान सहित स्कूल प्रिंसिपल मनीषा खत्री, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button