सुकमा

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जन-हितैषी पहल ‘मिशन कनेक्ट’ से गाँव की चौपाल तक पहुँचा प्रशासन

गाँव-गाँव पहुँच रहे अधिकारी, मौके पर हो रहा समाधान

सुकमा = मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की “अंत्योदय” और सुशासन की परिकल्पना को साकार करने के लिए सुकमा जिले में ‘मिशन कनेक्ट’ का शंखनाद किया गया है। संभागायुक्त श्री डोमन सिंह के निर्देशन तथा कलेक्टर श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को शुरू हुए इस अभियान का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों और फाइलों के बीच की दूरी को खत्म कर प्रशासन को सीधे जनता के द्वार तक पहुँचाना है।

➡️गाँव-गाँव पहुँचे अधिकारी, मौके पर हुआ समाधान

मिशन कनेक्ट के तहत शनिवार को छिंदगढ़ विकासखंड की लगभग 60 पंचायतों में एक साथ जिला स्तरीय अधिकारियों ने दस्तक दी। यह केवल एक औपचारिक निरीक्षण नहीं था, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं को गहराई से समझने और उनके त्वरित निराकरण का एक सशक्त माध्यम बना। सुबह 10:00 बजे से ही अधिकारी स्कूलों, आंगनबाड़ियों, आश्रम-छात्रावासों, ग्राम पंचायतों और स्वास्थ्य केंद्रों में सक्रिय नजर आए।

➡️गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शासन की संवेदनशीलता को धरातल पर उतारा। अधिकारियों के द्वारा मध्यान्ह भोजन और पूरक पोषण आहार के गुणवत्ता की स्वयं जांच की गई। स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों की उपलब्धता और स्वच्छता मानकों का कड़ाई से परीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया गया ताकि सरकारी धन का सही उपयोग सुनिश्चित हो सके। अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्या और सुझाव सुने, जिससे शासन और जनता के बीच विश्वास का एक नया सेतु निर्मित हुआ है।

➡️कलेक्टर और सीईओ ने की मैदानी फीडबैक की समीक्षा

निरीक्षण के तुरंत बाद जनपद पंचायत छिंदगढ़ में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर ने एक-एक पंचायत की रिपोर्ट का बारीकी से विश्लेषण किया। कलेक्टर श्री अमित कुमार ने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि जिला स्तर पर सुलझने वाली समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से किया जाए। वहीं, राज्य स्तर के विषयों के लिए संबंधित विभागों को तुरंत पत्राचार करने के आदेश दिए गए।

➡️कलेक्टर  अमित कुमार ने बताया कि मिशन कनेक्ट का लक्ष्य केवल निरीक्षण करना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि शासन की हर योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी बाधा के पहुँचे। हम प्रशासन को अधिक उत्तरदायी और पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

➡️सुशासन की ओर बढ़ते कदम

‘मिशन कनेक्ट’ के माध्यम से जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब योजनाएं केवल कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर ग्रामीणों के जीवन में बदलाव लाएंगी। अधिकारियों की इस सक्रियता से क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button