सुकमा

जिला सीईओ ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

पीएम आवास और ‘लखपति दीदी’ पर हुई बैठक

सुकमा/ जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार को जिला सीईओ  मुकुन्द ठाकुर की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति, लक्ष्यों की पूर्ति और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

➡️प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष जोर

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अपूर्ण आवासों को 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके साथ ही पीएम-जनमन आवास योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए आवास निर्माण की जिलेवार प्रगति, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए विशेष आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा आवास प्लस सर्वे के तहत अपात्र लाभार्थियों के नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया की समीक्षा की जाएगी।

➡️मनरेगा और जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा

महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमोदित लेबर बजट और मानव दिवस सृजन की स्थिति पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रोजेक्ट उन्नति 2.0 के अंतर्गत श्रमिकों के कौशल विकास, राजमिस्त्री प्रशिक्षण, ‘मोर गाँव मोर पानी’ महाभियान, आजीविका डबरी निर्माण तथा पंजीकृत श्रमिकों के e-KYC कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

➡️‘लखपति महिला’ पहल पर फोकस

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘लखपति महिला पहल’ की कार्ययोजना और डिजिटल आजीविका रजिस्टर में प्रविष्टि की समीक्षा की गई। नियद नेल्लानार क्षेत्रों में ‘लखपति ग्राम’ विकसित करना है।

➡️स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता प्रबंधन

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गांवों को ओडीएफ Plus मॉडल घोषित करने, छह माह बाद उनके भौतिक सत्यापन, नियमित कचरा संग्रहण, स्वच्छाग्रहियों के मानदेय भुगतान, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयों की कार्यक्षमता और ग्रे-वाटर मैनेजमेंट पर चर्चा की गई।

➡️पंचायत और अन्य निर्माण कार्य

बैठक में ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की इंटरनेट उपलब्धता और संचालन, वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में स्वीकृत महतारी सदनों के निर्माण की प्रगति तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम दो धरसा निर्माण कार्य चिन्हांकित करने पर भी समीक्षा की गई।

जिला सीईओ ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में उपसंचालक पंचायत  रविशंकर वर्मा, जनपद सीईओ सुकमा सुश्री निधि प्रधान, जनपद सीईओ छिंदगढ़  ओके गुप्ता तथा जिला पंचायत के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button