अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगाँठ श्रद्धा व आस्था के साथ मनायेगी भाजपा

= प्रभु श्री राम की आराधना में आज दलपत सागर में दीप प्रज्जवलन करेंगे भाजपा कार्यकर्ता, गोवर्धन चौक वाले श्री राम मन्दिर में दर्शन पूजन कर देश व देशवासियों की उन्नति व कुशलता का मांगेंगे आशीर्वाद
जगदलपुर = कल 22 जनवरी गुरुवार को पावन अयोध्या धाम में श्री राम मन्दिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगाँठ के अवसर को भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ मनायेगी। भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में विराजे कौशल्या नंदन श्री रामलला का स्मरण करते हुये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रभु श्री राम की आराधना में कल 22 जनवरी को संध्या 6 बजे दलपत सागर में दीप प्रज्जवलन करेंगे और समीप गोवर्धन चौक में स्थित श्री राम मन्दिर में दर्शन पूजन कर भाजपा कार्यकर्ता पुण्य लाभ पायेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि प्रभु श्री राम हम सभी के आराध्य हैं। कल गुरूवार को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगाँठ के शुभ अवसर को भाजपा उल्लास व भक्तिभाव से मनायेगी। प्रभु श्री राम की आराधना में दीप प्रज्जवलन का भक्ति पूर्ण आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। इस पावन कार्यक्रम में आमजन भी सम्मिलित होकर प्रभु श्री राम के प्रति अपनी आस्था प्रगट कर सकते हैं। दीप प्रज्जवलन के पश्चात भाजपा कार्यकर्ता गोवर्धन चौक स्थित श्री राम मन्दिर में दर्शन पूजन करेंगे और देश की समृद्धि, उन्नति व देशवासियों की कुशलता की मंगलकामना प्रभु श्री राम से करेंगे।




